पलामू, फरवरी 4 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के रैयतों ने रविवार को चेतमा जतराटांड में बैठक कर उचित मुआवजा के लिए कानूनी लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया। रजडेरवा गांव के रैयत जितेंद्र चौधरी ने कहा कि उनका आवासीय परिसर के अलावा खेतीबारी की पूरी जमीन एनएच-39 के लिए भूमि अधिग्रहण की गई है। जमीन पर पिलर गाड़ दिया गया है, इसके विरोध में उन्होंने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया है। रैयत वर्तमान बाजार दर के हिसाब से अधिग्रहित की मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही ऐसा नहीं होने पर जमीन नहीं देने की चेतावनी दे रहे हैं।सतबरवा प्रखंड रैयत संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संत कुमार मेहता की अध्यक्षता एवं संजय यादव के संचालन में हुई बैठक में सतबरवा के चरवाडीह, बकोरिया, कसियाडीह, पीपराकला, तुंबागड़ा, दुलसुलमा, दुलसुलमी, जोड़ा, रबदा,...