महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एमपी पब्लिक स्कूल आनन्दनगर में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष पांडेय ने इसका शुभारंभ किया। कक्षा एक के छात्रों के वेलकम डांस से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले तो बच्चे इतिहास रच देंगे। उन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा। बच्चों ने बंगाली नृत्य, बम्बू नृत्य, वेस्टरन डांस, क्लासिकल नृत्य, लुंगी डांस, डांडिया, नुककड़ नाटक, ग्रुप सांग आदि प्रस्तुत करके अपने देश की संस्कृति की झलक पेश की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पांडेय, ...