लखनऊ, फरवरी 23 -- कैसरबाग स्थित गांधी भवन के करण भाई सभागार में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रांतीय बैठक हुई। इसमें प्रदेश भर से महासभा के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता शामिल हुए। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरुजी व महासभा के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक पूर्व सांसद राम नारायण साहू की मौजूदगी में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों से समाज को उचित भागीदारी दिए जाने की मांग की। वहीं कहा कि अगर उचित भागीदारी नहीं मिली तो तेली समाज राजनीतिक दल बनाएगा। बैठक में रमाशंकर साहू (सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग), राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजय साहू, विश्राम सागर राठौर, श्रीपाल राठौर, राम प्रसाद साहू , धर्मेंद्र राठौर, ज्योति साहू, मोहनलाल गुप्ता सहित विभिन्न जनपदों से आए सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्ता...