सीतापुर, दिसम्बर 26 -- मिश्रिख, संवाददाता। पशुपालकों के लिए शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम महसोनिया में एक निजी पशु आहार कंपनी के द्वारा जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. केपी सिंह ने पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि उचित पोषण और वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन करने पर पशुपालकों की आय में वृद्धि संभव है। इस दौरान नीरज शुक्ला, सुशील शुक्ला, पंकज शुक्ला, मोनू शुक्ला, लवकुश शुक्ला, विनोद शुक्ला, नवीन अवस्थी आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...