जहानाबाद, जून 18 -- घोसी, निज संवाददाता जहानाबाद शहर के दरधा पुल के पास उचक्को ने एक महिला से सोने की चेन व कनवाली छीन लिया। बताया जा रहा है कि घोसी थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी 55 वर्षीय महिला मालती देवी बुधवार को जहानाबाद से घोसी लौटने के क्रम में जहानाबाद दरधा पुल पर ठगी का शिकार हो गई। दरअसल महिला ऑटो चालक को घोसी बाजार आने को लेकर हाथ दिया। तभी ऑटो पर सवार तीन लोगों ने महिला को बिठाकर घोसी बाजार ले जाने लगा। इस दौरान महिला के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने महिला को नकली सोने का बिस्किट देकर खरीदने की बात कहने लगी। इस दौरान महिला ने पैसे नहीं होने की बात बताई। तब जाकर ऑटो पर बैठे लोगों ने जबरन महिला के पहने हुए गाने छीन लिये और ऑटो से उतर कर फरार हो गए। पीड़ित महिला मालती देवी ने बताया कि गले से सोने की चेन और कनवाली छीनकर फरार हो गए...