बिहारशरीफ, मई 26 -- उचक्कों ने सब्जी बेच रही महिला के रुपए उड़ाये चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर फुटपाथ पर सब्जी बेच रही एक महिला का उचक्कों ने दस हजार रुपया उड़ा लिये। महिला फुटपाथ पर सब्जी बेच रही थी। किसी काम से पास की दुकान में गयी। इसी दौरान मौका पाकर उचक्कों ने गल्ले में रखे दस हजार रुपए उड़ा लिये। घटना के संबंध में थाने में शिकायत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...