रांची, अक्टूबर 3 -- रांची। अरगोड़ा रोड में डिबड़ीह पुल के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने वृद्ध महिला पी उषा रानी के गले में पड़ी सोने की चेन की छिनतई कर ली और भाग निकले। मामले में गोंदा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में ईश्वरी एन्क्लेव में रहने वाली पी उषा रानी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि पिछले 30 सितंबर को दिन के तीन बजे घटना के समय वह पति रमेश बाबू के साथ स्कूटी से किसी स्थान से लौट रहीं थी। रास्ते में डिबडीह में राजधानी फर्नीचर के पास से जब दंपती गुजर रहे थे, इसी समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आए उचक्कों में से एक ने झपट्टा मारकर गले में पड़ी 35 ग्राम वजन की सोने की चेन उड़ा ली। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उचक्कों की पहचान के प्रयास में...