छपरा, जनवरी 15 -- लहलादपुर। जनता बाजार में गुरुवार की दोपहर उचक्कों ने एक महिला से बीस हजार रुपये उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार, महिला जनता बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से बीस हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी। इस दौरान स्कूल मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने उसे रोक लिया। उचक्कों ने महिला को रुमाल में लपेटा हुआ कागज का एक बंडल थमा दिया और उसी दौरान उसके हाथ से बीस हजार रुपये झपटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पीड़ित महिला सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही है। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी लहलादपुर। जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपु...