बलिया, मई 3 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर से अपने रिश्तेदार के यहां लालगंज जा रही महिला के झोले से उचक्कों ने गुरुवार की शाम बैरिया बस स्टैंड पर दस हजार रुपये नकद व सोने का मंगलसूत्र, कानों का झुमका उड़ा लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिकंदरपुर के जलपा स्थान की गीता पत्नी बुद्धू माली दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज अपने रिश्तेदार सूचित माली के यहां जा रही थी। बैरिया बस स्टैंड पर लालगंज जाने के लिए बैठी थी। तभी तीन उचक्कों ने ऊपर-नीचे नोट और बीच में कागज भर कर एक बंडल महिला के सामने गिरा दिया और आपस में लड़ने लगे। इसी बीच, एक युवक ने नोट के बंडल को यह कहते हुए कि दीदी यह बंडल आपका है, उसके झोले में डाल दिया। बाद में उचक्के झोले में हाथ डालकर नोट निकालने के क्रम में उसमें रखा मंगलसूत्र व कान...