देवरिया, अप्रैल 3 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उचक्कों ने बैंक गई एक महिला से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से उपनगर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छपौली गांव के रहने वाले मुन्नीलाल गुप्ता की पत्नी बादामी देवी बुधवार को गांव से ई-रिक्शा से खजुहा चौराहा पर पहुंची। जहां से वह पैदल जमुनी चौराहा के पास भारतीय स्टेट बैंक पहुंची। महिला ने बताया है कि वह बैंक में एक आदमी से 50 हजार रुपए निकालने के लिए पर्ची भरवाया। जिस पर वह बैंक से रुपए भी निकाल लिया। उसने आरोप लगाया है कि झोला में रुपए को रखकर बाहर निकली तो उसके झोला से रुपए गायब थे। जबकि झोला ब्लेड से कटा हुआ था। उसने मामले की जानकारी कोतवाली में दी। जिस पर कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने सीसी...