बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- पावापुरी, निज संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर कंचनपुर गांव के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने बीमा अभिकर्ता व पूर्व पत्रकार रामनरेश प्रसाद से मोबाइल छीन लिया। उन्होंने बताया कि वे बिहारशरीफ से बाइक पर सवार होकर अपने घर पावापुरी लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक ली। फिर मोबाइल छीनकर भाग निकले। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...