गिरडीह, अगस्त 5 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार में सोमवार को उचक्कों ने बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख रुपए निकाल लिए। इस संबंध में भुक्तभोगी ने निमियाघाट थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि कुलगो निवासी नीलकण्ठ साव अपने साथी पवन साव के साथ एसबीआई की ईसरी बाजार शाखा से 1 लाख रुपए निकाल कर बाइक की डिक्की में रख घर लौट रहे थे। इस दौरान वे ईसरी चौक में पान दुकान के सामने बाइक खड़ी कर पान लेने लगे। कुछ देर बाद जब वे बाइक के पास आये तो देखा कि डिक्की टूटी हुई है और रुपए गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...