अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ नारायणपुर गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह के दौरान दूल्हे के स्वागत की तैयारी के बीच दो युवक दुल्हन के पिता से 60 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए, जिससे समारोह की खुशियां पल भर में तनाव में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामगढ़ नारायणपुर गांव निवासी राममिलन विश्वकर्मा अपनी पुत्री की शादी में द्वारपूजा के लिए बारातियों का स्वागत करने के लिए नकदी से भरा बैग लेकर खड़े थे। पीड़ित राममिलन ने बताया कि बैग में कुल 60 हजार रुपये थे। इनमें 50 हजार रुपये तिलक के लिए तथा 10 हजार रुपये अन्य खर्चों के लिए रखे गए थे। तभी अचानक दो युवक पहुंचे और झपट्टा मारकर बैग लेकर भाग निकले...