पटना, मई 20 -- उचक्कों ने दो अलग-अलग ट्रेनों में महिला सहित दो के पर्स उड़ा लिए। पर्स में लाखों के गहने और 52 हजार रुपये थे। पीड़ितों की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ताजा घटना भागलपुर इटरसिटी एक्सप्रेस में घटी। कंकड़बाग निवासी अरुण कुमार 18 मई को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से भागलपुर इटरसिटी में सवार हो रहे थे। इसी दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठा बदमाशों ने उनका पर्स उड़ा लिया। उनके पर्स में 22 हजार रुपये, डेबिट कार्ड, आधार और पैन कार्ड थे। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने में की। दूसरी घटना जमुई निवासी वीणु कुमारी के साथ घटी। वह परिवार के साथ अनन्या एक्सप्रेस में सवार होकर जयपुर से झाझा स्टेशन जा ही थी। जैसे ही ट्रेन पटना जंक्शन से खुली बदमाशों ने उनका पर्स उड़ा दिया...