मधुबनी, जुलाई 21 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। उचक्कों ने दिनदहाड़े बेनीपट्टी थाना से महज कुछ ही दूरी पर लोहिया चौक के निकट एक दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रहे 50 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। इस संबन्ध में पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। अकौर पंचायत वार्ड चार के राज कुमार राम की पत्नी सिला देवी ने दिये आवेदन में लिखा है कि वे शुक्रवार को पीएनीबी शाखा से 50 हजार रूपये की निकासी कर उसे बाइक की डिक्की में रख लिया। करीब ढाई बजे लोहिया चौक के निकट एक दुकान के सामने बाइक लगाकर पंखा खरीदने के लिए दुकान में गया। इसी बीच किसी उचक्के ने डिक्की खोलकर रूपया लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...