प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस में मंगलवार की शाम उचक्कों ने कार सवार महिला का पर्स उड़ा दिया। पर्स में सोने की बाली, 11 हजार रुपये नकदी, एफडी व एटीएम आदि कागजात थे। मेला रोड शिवकुटी निवासी आयुष यादव की बहन वर्षा यादव दिल्ली में एक निजी बैंक में नौकरी करती हैं। इन दिनों वह शहर आई हैं। वह मंगलवार की शाम लगभग सात बजे करेली निवासी अपनी सहेली शदब के साथ कार से सुभाष चौराहे के समीप मिठाई लेने गई थी। वह कार से उतरकर दुकान पर गईं, जबकि शदब उनके छोटे बच्चे को लेकर कार में बैठी रहीं। इसी बीच एक युवक कार के पास आया और सामान नीचे गिरे होने की बात कही। शदब कार का दरवाजा खोलकर नीचे देखेन लगीं, तभी युवक पीछे की सीट पर रखा वर्षा का पर्स लेकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध युवक दिखे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...