पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पूरनपुर। बैंक से निकाल कर लाई एक आशा कार्यकत्री के पर्स से उच्चकों ने साठ हजार रुपए की नकदी पार कर दी। अस्पताल पहुंची आशा को जब इसकी जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर छानबीन की। फुटेज में आशा का पीछा कर रहे दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई गई है। थाना माधोटांडा के गांव मटैइया लालपुर की रहने वाली मंगली देवनाथ पत्नी तारक देवनाथ आशा कार्यकत्री हैं। सोमवार को मंगली देवनाथ नगर की एक बैंक से अपने खाते से 60000 रुपए निकालने गई। रुपए निकालने के बाद उन्होंने काउंटर पर गिनती की और पर्स में रख लिए। अस्पताल पहुंचने के बाद जब मंगली देवनाथ ने रुपए देखे तो वह गायब थे। इससे उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस आशा कार्यकत्रियों के साथ बैंक पहुंची। पुलि...