दरभंगा, फरवरी 20 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो मोड़ के निकट अवकाश प्राप्त शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़कर उच्चकों ने दो लाख रुपए उड़ा लिये। बताया जाता है कि नवादा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णा नन्द झा बेनीपुर स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपए निकासी कर कुछ काम से जरिसो जा रहे थे। इसी बीच जरिसो मोड़ के निकट लघुशंका के लिए सड़क किनारे शिक्षक ने अपनी बाइक खड़ी की। इस दौरान उच्चकों ने मौका देखते ही मास्टर चाबी से डीक्की खोलकर उसमें रखे दो लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपाचे बाइक से फरार हो गये। उनकी ओर से घटना कि सूचना मोबाइल से थानाध्यक्ष को देने की बात कही गई है। इधर, बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...