गिरडीह, मई 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर में दो उचक्कों के द्वारा 7 मई को दी गई आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस अलर्ट दिख रही है। इतना ही नहीं पुलिस अपराध की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा दूसरों को भी अलर्ट किया जा रहा है। इस निमित घटना के दूसरे दिन गुरुवार को बगोदर बाजार और ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों और आसपास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैंकों में नियुक्त सुरक्षा गार्डों को बैंक आने वाले संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव बगोदर एसबीआई शाखा खुद पहुंचे एवं बैंक मैनेजर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई। दूसरी ओर बगोदर थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक भी की। जिसमें उन्हें आपराधिक घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही कई ऐसे बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे आपराधिक घटनाएं नहीं ...