पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में उचक्कों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने टीओपी खोलने का फैसला लिया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में टीओपी खोलने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। इसके लिए अब विश्वविद्यालय की ओर से भवन उपलब्ध कराने भर की देरी है। विश्वविद्यालय कैंपस में खुलने वाला टोओपी शहर का आठवां टीओपी होगा। इससे पहले शहर में फणीश्वरनाथ उद्यान, गुलाबबाग, कटिहार मोड़, सीटी चौक, भट्ठा बाजार, सुदीन चौक एवं बियाडा में टीओपी का गठन कर अपराध नियंत्रण को लेकर किया गया प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है। -:आए दिन होता रहता है विवाद: -विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया कॉलेज में आए दिन विवाद की खबर आती रहती है। टीओपी की स्थापना के साथ इ...