जौनपुर, मई 1 -- शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कोरवलिया गांव में बुधवार की रात आयी बारात में घर के बाहर बैठे दूल्हे के पिता के हाथ में मौजूद रुपयों से भरा बैग बाइक सवार दो बदमाश लेकर फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ अजीत सिंह चौहान भी पहुंच गए। पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि बैग में दो लाख के करीब नगदी था। बुधवार की रात कोरवलिया गांव निवासी चंद्रेश यादव की बेटी की शादी थी। बारात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सिरिया गांव निवासी प्यारे लाल अपने बेटे विवेक यादव की बारात लेकर आये थे। बारात लग जाने के बाद दुल्हे के पिता प्यारे लाल घर के बाहर से बैठे थे। बताते हैं रात लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और बैग लेकर भाग गये।जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले। छिनैती की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पीड़ित के मुत...