खगडि़या, अक्टूबर 9 -- गोगरी । एक संवाददाता गोग़री अनुमंडल के राटन वार्ड नंबर-2 गांव के रहने वाले मुरारी कुमार की 26 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी ने बुधवार को महेशखूंट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीस हजार रूपए निकाल कर घर लौट रही थी कि रास्ते मे उच्चके ने महिला को नशीली दवाई सुंघा दिया। जिससे महिला बेहोश हो गई। उचक्के ने उनके पास से 30 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। आसपास के लोगो ने बेहोश महिला की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बेहोश महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी नही है। पीड़ित का लिखित आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...