जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय एसबीआई मुख्य शाखा से रुपए निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 30 हजार रुपये और कुछ कागजात उड़ा लिए। इस संबंध में हुलासगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के निवासी राजकुमार रजक के बयान पर नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम करीब पौने चार बजे उन्होंने अपने पिताजी के श्राद्ध कर्म के लिए एसबीआई से 30 हजार रुपये की निकासी की थी। इस दौरान अपने बेटे के खाते पर भी रुपये ट्रांसफर किया था। इसके बाद वह बैंक से निकले। शाम करीब चार बजे जब बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक पंक्चर हालत में है। उन्होंने रुपए,चेक बुक और अन्य कागजात बाइक की डिक्की में रख दी। बैंक से थोड़ी दूर ए...