खगडि़या, जुलाई 9 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के मानसी बाजार से मंगलवार को दिनदाहाड़े उचक्के ने डिक्की से 50 हजार नकदी उड़ा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गए। मानसी थानान्तर्गत पूर्वी टोला निवासी भरत यादव ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए एसबीआई से राशि की निकासी की थी। तीन की संख्या में बाइक सवार उचक्के रुपए उड़ा ले गए। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...