बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बीहट। हर्ल कॉलोनी में रह रहे सुरक्षा प्रभारी कर्नल सुधीर की पत्नी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन छीनने की कोशिश की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रत्ना सिंह सोमवार की शाम अपनी एक सहेली के साथ क्वार्टर आ रही थीं। तभी डीएवी स्कूल के निकट बाइक सवार दो उचक्के ने गले से चेन छीनने की कोशिश की। तत्क्षण महिला ने घटना की सूचना जीरोमाइल ओपी पुलिस को दी। जीरोमाइल ओपी पुलिस ने 112 नंबर की पुलिस की मदद से बाइक सवार का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहे। रत्ना सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...