कौशाम्बी, जुलाई 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के चायल कस्बा स्थित वार्ड संख्या दो नईम मियां का पूरा मोहल्ले में सोमवार दोपहर बाइक सवार उचक्का युवती का मोबाइल छीन कर भाग निकला। पचासा मजरा गिरिया खालसा गांव निवासी राम प्रकाश पुत्र राम प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी रिंकी अपनी बीमार चाची को इलाज प्रयागराज के लिए एक आटो में सवार होकर सोमवार को जा रही थी। रिंकी अप्पे में किनारे बैठी थी। चायल कस्बा के वार्ड संख्या दो नईम मियां का पूरा मोहल्ला के समीप पीछे से बाइक सवार युवक पहुंचा और हाथ में लिए मोबाइल युवती से झपट लिया। जब तक युवती कुछ समझ पाती बाइक सवार उचक्का मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती ने पिता के साथ चायल चौकी जाकर घटना की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...