मऊ, नवम्बर 15 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा बरुहां निवासी बुजुर्ग से बैंक से पैसा निकालने के दौरान 10 हजार की उचक्का गिरी हुई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना के तीन माह बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत बरुहां निवासी रामप्रीत यादव विगत आठ अगस्त को स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की घोसी शाखा से 25 हजार रुपये निकालकर घर आने के लिए निकले थे। बैंक के अंदर से ही पीछे लगे दो उचक्कों ने उन्हें 2 लाख 50 हजार रुपये का लालच देकर 10 हजार रुपये ले लिये और चकमा देकर फरार हो गए थे। बुजुर्ग की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। जिसमें उचक्के दिखाई दिए लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी के आदेश क...