गोपालगंज, मई 5 -- -मवेशियों को चराने के चंवर में गया था युवक -पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उचकागांव , एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी पंचायत अंतर्गत डुमरिया चंवर में गुरुवार की शाम को 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार मवेशी चराने गए एक युवक पर गिर पड़ा।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान डुमरिया चावर गांव निवासी राधा यादव के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मवेशियों को चराने के लिए चंवर में गया था। इस दौरानअचानक ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। चश्मदीदों के अनुसार, तार गिरते ही तेज आवाज हुई और कुछ ही पलों में युवक का शरीर बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही परि...