गोपालगंज, मई 10 -- मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन परिवार में मचा कोहराम, प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन उचकागांव,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उचकागांव गांव में शनिवार शाम एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय रामविश्वास चौरसिया थे। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि वे जगरनाथा बाजार में सड़क किनारे खैनी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे के वक्त वे बथुआ बाजार से खैनी खरीदकर साइकिल से लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के मुख्य पथ पर चढ़े, तभी पकौली गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। चना पर पहुंचे हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ...