गोपालगंज, सितम्बर 11 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के महैचा गांव में बुधवार को महावीरी जुलूस के दौरान हुई घटना एक की हालत गंभीर और तीन की हालत सामान्य, सभी हैं महैचा गांव के निवासी उचकागांव,एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव में बुधवार को महावीरी जुलूस के दौरान हाई टेंशन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। जबकि तीन लोगों की हालत सामान्य है। जुलूस के दौरान 33 हजार बिजली वोल्ट के तार से जुलूस में ले जा रहे बांस का बल्ला टकरा गया, जिसके कारण ये हादसा हुआ। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अलोक कुमार(15 वर्षीय) पिता हीरालाल मांझी, रुपेश कुमार(14 वर्षीय) पिता जयप्रकाश शर्मा,अनूप कुमार (15 वर्षीय) पिता राजेश शर्मा और गुड्डू ठाकुर (30 वर्षीय) पिता राजू ठाकुर शाम...