गोपालगंज, मार्च 16 -- उकचागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव का है मामला अपने की गांव की युवती से युवक ने किया है प्रेम विवाह उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी एक युवक को गांव की ही युवती के साथ प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया। प्रेम विवाह से रंज उसकी पत्नी की मां ने अपने गुर्गों को भेज कर दामाद को रास्ते में घेर कर जान से मारने की नीयत से जमकर पिटाई करा दी। यह घटना 15 मार्च की है। मामले में घायल भीषम कुमार के आवेदन पर उसकी पत्नी की मां अंजू देवी और चार अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त गांव के भीषम कुमार ने अपने ही गांव के सुनील शर्मा की बेटी पूजा कुमारी के साथ बीते 11 अक्टूबर 2024 को न्यायालय में जाकर प्रेम विव...