गोपालगंज, नवम्बर 27 -- उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के वृंदावन हाजी टोला स्थित एक मुर्गी फार्म पर शराब बरामदगी के लिए 21 फरवरी 2025 को छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के वृंदावन हाजी टोला के मोहम्मद आरिफ और बिलाल अली उर्फ बिलालुद्दीन के रूप में की गई है। यहां बता दें कि उक्त घटना के दौरान अरना चेक पोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय के सर में गंभीर चोट लगी थी। घटना में छापेमारी में गए थाने के जमदार आशिक रसूल खान व पुलिस बल के जवान भी घायल हो गए थे। वहीं वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में रखे बॉडी प्रोटेक्टर की मदद से पुलिस ने अपनी जान बचाई थी। मामले में घायल अरना चेकपोस्ट प्रभारी के आवेदन पर वृंदावन बगीचा टो...