गोपालगंज, जनवरी 4 -- उचकागांव,एक संवाददाता। प्रखंड में किसान रजिस्ट्री आईडी बनाने को लेकर पंचायतवार आठ दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर कृषि व अंचल विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छह जनवरी को झीरवां, बैरिया दुर्ग व जमसड़, 7 को उचकागांव, बलेसरा व त्रिलोकपुर, 8 को हरपुर, छोटका सांखे, नवादा परसौनी, 9 को बंकीखाल, परसौनी खास व सांखे खास, 18 को नगर परिषद मीरगंज, दहीभाता व लुहसी, 19 को उचकागांव, जमसड़ व झीरवां, 20 को त्रिलोकपुर, बलेसरा व छोटका सांखे और 21 को बंकीखाल, परसौनी खास व बैरिया दुर्ग पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...