गोपालगंज, नवम्बर 16 -- उचकागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल खरीदने के लिए रुपए नहीं मिलने से नाराज 15 वर्षीय किशोर ने रविवार की शाम अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य खेत में गए हुए थे। जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत किशोर को फंदे से उतारा और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे सीवान के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...