गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- उचकागांव, एक संवाददाता। प्रखंड के साथी गांव में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी घटक दलों ने एकजुटता दिखाई। अध्यक्षता जदयू के मनोज कुमार सिंह ने की और संचालन कामाख्या नारायण भगत ने किया। कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार चंदेल ने कहा कि लालू- राबड़ी के शासन में दलित व पिछड़ों का शोषण हुआ। जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें आरक्षण देकर गांधी जी के सपनों को साकार किया। गरीबों के घर में जितनी सुख- सुविधाएं मिल रही हैं वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ है। बिहार व देश में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय न सड़क थी, न बिजली थी, न स्कूल था, सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल था, लोग...