गोपालगंज, सितम्बर 26 -- पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है छापेमारी घटना के कारणों का नहीं चल सका है अब तक पता गोपालगंज सदर,एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा हाईस्कूल में शुक्रवार को फॉर्म भरने गए इंटर के छात्र को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। उचकागांव थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र व 11 वीं का छात्र सत्यम कुमार शुक्रवार दोपहर पंजीयन फॉर्म भरने के लिए स्कूल गया था। फॉर्म भरने के बाद जैसे ही वह स्कूल से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। फ...