गोपालगंज, अगस्त 3 -- यौन उत्पीड़न व अन्य अपराधों की पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित योजना व कानून की दी गयी जानकारी प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी ने ग्रामीणों को दी कई कानून की जानकारी,जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद फोटो नंबर 30: उचकागांव पंचायत भवन पर आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल पैनल अधिवक्ता और अन्य गोपालगंज। विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को उचकागांव पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें यौन उत्पीड़न व अन्य अपराधों की पीड़ित महिलाओं के लिए नालसा की मुआवजा योजना 2018, स्थाई लोक अदालत का गठन, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, विधिक सहायता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। पैनल अधिवक्ता ललन कुमार भास्कर ने यौन उत्पीड़न तऔर अन्य अपराधों की पीड़ित महिलाओं के लिए नालस...