गोपालगंज, जून 30 -- प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की 10 जनवरी 2025 की सुबह हुई थी हत्या मृतक के पहलवान भाई राजीव कुमार के आवेदन पर झीरवां पंचायत के मुखिया व भाजपा नेता पर हुआ केस उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के चर्चित शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड में झीरवां पंचायत के मुखिया मोहम्मद नजीर आलम उनके पुत्र शकील अहमद उर्फ झून्ना व श्यामपुर गांव निवासी भाजपा नेता नीरज सिंह को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को जेल से छूटकर अपने घर लौट आए। मालूम हो कि उचकागांव प्रखंड के प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव 10 जनवरी 2025 की सुबह अपने घर श्यामपुर से विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही वे झीरवां नदी टोला के समीप पहुंचे कि वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर...