बदायूं, सितम्बर 2 -- कस्बे में मानसिक रोगी नशेड़ी ने स्टेट हाईवे से लेकर प्रसव केंद्र एवं मंदिर परिसर में जमकर हंगामा काटकर लोगों को परेशान किया। जिसकी वजह से मंदिर में आयोजित राधा अष्टमी कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। पुलिस ने देर रात प्रसव केंद्र से उसको पकड़ लिया, लेकिन कई जगह से जख्मी होने और अत्यधिक नशे की वजह से छोड़ दिया। रविवार रात हाईवे स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर राधा अष्टमी कार्यक्रम के अंतर्गत भजन-कीर्तन चल रहा था। तभी नशे में धुत व्यक्ति हंगामा काटने लगा। मंदिर परिसर में लोगों ने उसको हटाने का प्रयास किया, तो वह सभी पर आक्रामक हो गया। वमुश्किल उसे मंदिर से बाहर निकाला गया, फिर वह हाईवे पर जाकर लेट गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने स्थानीय फोर्स को बुलाकर मौके से हटाया। सुबह करीब तीन बजे वह हाईवे स्थित प्रसव के...