बदायूं, जुलाई 29 -- हार्ट अटैक से रेडीमेड गारमेंट्स व स्वीट्स विक्रेता के बेटे की मौत हो गई। अचानक पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव खितौरा निवासी मुकेश गुप्ता पेशे से रेडीमेड गारमेंट्स व मिठाइयों के विक्रेता हैं। रोज की तरह सुबह के समय जातिन 23 वर्ष दुकान खोलने आया था। दुकान का शटर उठाते समय अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और जातिन जमीन पर गिर पड़ा। युवक को गिरते देख पड़ोसी दुकानदारों ने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने आनन-फानन में निजी चिकित्सक को दिखाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, जातिन की शादी लगभग चार महीने पहले संभल जिले के बहजोई निवासी गौरी के साथ हुई थी। जतिन की मौत की खबर के...