बदायूं, सितम्बर 28 -- ग्राम न्यायालय बिल्सी की ओर से क्षेत्र के गांव उघैती के पंचायत भवन पर सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। न्यायाधीश अर्जित वर्मा ने इस दौरान आठ वादों की सुनवाई की गई। अधिकांश मामलों में पक्षकारों ने आपसी समझौते से विवाद सुलझा लिया, जबकि कुछ मामलों में आरोपियों ने आरोप स्वीकार कर लिए, जिन पर न्यायालय ने त्वरित निर्णय दिए। इससे न केवल पीड़ितों को शीघ्र राहत मिली बल्कि मुकदमों का समय और संसाधन की बचत भी हुई। न्यायाधीश ने बताया कि ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के तहत चल रही यह पहल ग्रामीण न्याय व्यवस्था को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने में सहायक है। इस मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र निगम, सलीम, हरकेश यादव और योगेश्वर प्रसाद शर्मा हर्षित, गौरव कुमार, शमसुद्दीन, अजिताभ भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...