बदायूं, सितम्बर 29 -- उघैती। बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने खराब हुए ट्रक के पास खड़े खल्लासी को रौंद दिया। हादसे में खल्लासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही पुलिस ने मृतक के पास मिले पहचान पत्र से शिनाख्त करते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। बाराबंकी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। देर रात शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक के भाई संजय ने जनपद बाराबंकी के थाना सफदरजंग पुलिस को तहरीर देकर बताया, मृतक सुमित पुत्र रामभरोसे गांव बाला किशनपुर का निवासी हैं। उसका भाई सुमित 19 वर्ष ट्रक पर खल्लासी का काम करता था। 26 सितंबर रात लगभग नौ बजे के करीब ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी के च...