गंगापार, अगस्त 5 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एक ही क्षेत्र में दो टेंट हाऊसों में उचक्कों ने धावा बोल दिया और वहां से भारी मात्रा में सामान उठा ले गए। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत उग्रसेनपुर बाजार में सोमवार रात उचक्कों ने दो टेंट हाऊसों में धावा बोल दिया। पहली घटना जायसवाल लाइट एवं टेंट हाउस हनुमान मंदिर उग्रसेनपुर की है वहां अलटीनेटर खोल ले गए। वहीं दूसरी घटना कान्हा श्याम टेंट हाउस उग्रसेनपुर की है जहां से उचक्के दो कूलर, दस परात, आठ भगोना पार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...