औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 13 मतदान केंद्रों के लिए दो क्लस्टर केंद्र बनाए हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय बेला और मध्य विद्यालय परसिया, रामपुर में ये क्लस्टर केंद्र बनाए गए हैं। उच्च विद्यालय बेला में मतदान केंद्र संख्या 51, 57, 58, 68, 69 और 70 शामिल हैं। वहीं, मध्य विद्यालय परसिया, रामपुर में मतदान केंद्र संख्या 79, 80, 88, 98, 99, 100 और 101 को जोड़ा गया है। बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, मतदान केंद्र संख्या 350 कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर, 351 कन्या मध्य विद्यालय उत्तरी भाग, 352 कन्या उ...