गुमला, जुलाई 9 -- गुमला। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को अनुकंपा आधारित नियुक्ति के तहत तीन आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। यह नियुक्तियां अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर पूर्व में उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को दी गई हैं। नियुक्त प्राप्त करने वालों में प्रीतम कुजूर अंचल कार्यालय कामडारा, प्रेम संजीत लकड़ा प्रखंड कार्यालय बसिया और सावित्री कुमारी अनुसेवक, प्रखंड कार्यालय कामडारा शामिल हैं। उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सभी नियुक्त व्यक्तियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...