चतरा, जून 2 -- चतरा, प्रतिनिधि। टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर कुणाल जी उर्फ पत्थर जी उर्फ कुलदीप गंझु, पिता पृथ्वी गंझु, के कुंदा स्थित कोजराम गांव में उसके घर पर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है। यह इश्तेहार चतरा सदर थाना की पुलिस ने कुंदा उसके गांव कोजरम घर पर चिपकाया है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि ये सदर थाना कांड संख्या 408/2023 के आप्राथमिकी अभियुक्त हैं। काफी लम्बे समय से फरार है। उन्होंने बताया कि ये उग्रवादी आक्रमण गंझु का रिश्तेदार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...