बोकारो, जून 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आत्मसमर्पित वामपंथी उग्रवादी के जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पीयूष, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, होमगार्ड कमांडेंट किरन कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता, भूमि-आवास, उनके परिजनों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दैनिक आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे विषयों पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की गई है। दो आत्मसमर्प...