लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड जनमुक्ति परिषद-जेजे एमपी उग्रवादी संगठन के लिए पहाड़ में छिपा कर रखे गए 87 जिंदा कारतूसों के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे बाजार टोली निवासी नसीम अंसारी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए काम करता है। इसने अपने पास उग्रवादी संगठन का अवैध हथियार, गोली छिपा कर रखा है। इस सूचना पर तत्काल डीएसपी समीर कुमार तिर्की, सुधीर प्रसाद साहू और सेन्हा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हेसवे में छापामारी कर दो आरोपियों शराफत अंसारी के बेटे नसीम अंसारी और यहीं के निवासी श्यामलाल यादव को पकड़ा। दोनों से पूछताछ करने पर इनके घर के पास में ही साके पहाड़ में छुपा कर रखे गए अवैध कार...