पटना, अप्रैल 20 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा कि सहरसा जंक्शन में स्थापित की जाने वाली ऐतिहासिक उग्रतारा स्थान-मंडन धाम के शिला लेख के लिए सचित्र जानकारी रेलवे को दे दी गई है। उग्रतारा स्थान-मंडन धाम की सार्वभौम महत्ता के आलोक में ब्रिटिश काल से ही यहां प्रस्तर का बोर्ड लगा था जो साल 2007 में आमान परिवर्तन के दौरान विस्थापित हो गया था। साल 2019 में रेलवे ने यहां फ्लेक्स का बोर्ड पुनर्स्थापित किया। नये स्टेशन भवन में ग्रेनाइट पत्थर पर जानकारी अंकित करने के लिए रेलवे ने सूचना मांगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...