पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। गन्ना विभाग की ओर से ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन जोर-जोर से किया जा रहा है जिससे गन्ना किसानों को अपने सर्वे के बारे में जानकारी मिल पा रही है सट्टा सर्वे प्रदर्शन में गन्ना किसान अपना अभिलेख देख पा रहे हैं। इसी क्रम में गन्ना विकास परिषद, पीलीभीत के ग्राम उगनपुर में ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन किया गया। गन्ना पर्यवेक्षक मनोज पाठक ने गन्ना सर्वेक्षण (खतौनी), प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, किसान का जमीन, बेसिक कोटा, बेसिक सट्टा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि का 63 कॉलम प्रारूप पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि शत-प्रतिशत किसानों के मोबाइल नंबर सही कराएं जा रहे हैँ, जिससे पेराई सत्र के दौरान एसएमएस पर्ची किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सके। समिति सदस्यता और उपज बढ़ोत्तरी के लिए ...